मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के सदर प्रखंड अंतर्गत मय दरियापुर, निवासी एवं वरिष्ठ फुटबॉल रेफरी अजय कुमार को एजीएफआई बिहार अंडर-17 (स्कूल) फुटबॉल मैच के संचालन के लिए बेगूसराय में नियुक्त किया गया है। अजय कुमार पिछले 28 वर्षों से फुटबॉल रेफरी की भूमिका निभाते हुए जिले का नाम लगातार रौशन कर रहे हैं। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, अजय कुमार की सूझबूझ, तकनीकी दक्षता और वर्षों के अनुभव ने उन्हें राज्य भर में पहचान दिलाई है। उनके विशिष्ट अंदाज और उत्कृष्ट रेफरिंग के कारण उन्होंने अब तक 12 बार एसएम मोइनुल हक कप बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल संचालन किया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। फुटबॉल रेफरी अजय कुमार की इस उपलब्धि पर बिहार के रेफरी इंचार्ज सतेंद्र कुमार एवं मुंगेर रेफरी इंचार्ज रजी अहमद सहित मो. सलाम, स...