मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर नगर निगम एवं जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की समुचित और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को मुंगेर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम निखिल धनराज द्वारा बुलाई गई इस बैठक में बुडको की राज्य स्तरीय टीम के साथ मेयर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त शिवाजी दिक्षित शामिल हुईं। समीक्षा में मुंगेर और जमालपुर में शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर बिंदुवार चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, मुंगेर एवं जमालपुर के कई वार्डों से अब भी घर-घर पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायतें मिल रही हैं, जो बेहद खेदजनक है। उन्होंने बुडको की पटना से आई टीम को निर्देश दिया कि, जो भी कार्ययोजना तैयार की गई है, उस पर शीघ्र अमल सुनिश्चित किया जाए और हर हाल में सभी वार्डों के प...