भागलपुर, नवम्बर 6 -- मुंगेर। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 7:00 बजे से पूर्व ही कई मतदान केदो पर मतदाताओं की लंबी कतार वोट देने के लिए लगी है। सुबह 7:00 मतदान आरंभ हुआ जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने वोट डाले। नगर निगम कार्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र के अलावा हेरु दियारा में सुबह 7:00 बजे से लंबी कतार लगी रही। पहली बार मतदान करने वाली फर्स्ट टाइम वोटर वोट देकर निकालने के बाद लोकतंत्र के प्रति विश्वास जताते हुए काफी उत्साहित दिखे। मतदान को लेकर बुजुर्ग महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है । सुबह 5:00 बजे मॉक पोल के बाद 7:00 बजे तक सभी जगह मतदान आरंभ हो गया। अब तक कहीं से ई वी एम में खराबी की कोई सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...