भागलपुर, अगस्त 25 -- धरहरा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के निर्देश पर धरहरा प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में त्रिदिवसीय नोडल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 33 विद्यालयों से एक-एक शिक्षक भाग ले रहे हैं।प्रशिक्षक रंजना कुमारी ने शिक्षकों को समावेशी शिक्षा की आवश्यकता और उसकी उपादेयता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी समान शिक्षा का अधिकार है। उन्हें तैयार करना और शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।रंजना कुमारी ने बताया कि वर्तमान में दिव्यांगता 21 प्रकार की मानी गई है। हर शिक्षक को इसकी जानकारी होना अनिवार्य है, ताकि वह बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार शिक्षण प्रदान कर सके।प्रशिक्षण में शंकर कुमार, मोना कुमारी, आभा कुमारी,...