भागलपुर, जुलाई 15 -- मुंगेर, नि प्र।मंगलवार को जिले में लंपी वायरस से बचाव को लेकर निशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ डी एच ओ डॉ कमल देव यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ श्री यादव ने कहा कि लंपी वायरस से बचाव के लिए उसका टीकाकरण काफी आवश्यक है। पशुपालन विभाग की ओर से जिले भर में एक लाख 62 हजार डोज गाय को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंपी वायरस काफी खतरनाक बीमारी है इससे निवारण के लिए 4 माह से अधिक उम्र के गाय को यह डोज दिया जाएगा। अभियान 15 दिनों तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...