भागलपुर, दिसम्बर 27 -- धरहरा । एक संवाददाता भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमालपुर के तत्वावधान में धरहरा बाजार में गरीब व निसहाय लोगों के बीच 50 कंबलों का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी जमालपुर के सचिव बासुदेव पुरी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और प्रत्येक व्यक्ति को मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने रेड क्रॉस द्वारा आगे भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर धरहरा के संयोजक डॉ. मनीष कुमार, शिवलाल रजक, डॉ. कारे लाल यादव, प्रमोद कुमार, बबलू शर्मा, सुदर्शन सिंह, विपिन कुमार एवं उन्नत निशु समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ...