भागलपुर, नवम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। लोकतंत्र की व्यवस्था को सदृढ़ करने को लेकर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह पूरे परवान पर दिखा। हल्की खिली धूप के बीच सुबह 07 बजे से ही तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सात पंचायत और नगर परिषद के 25 वार्ड और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 11 पंचायत के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। सबसे दिलचस्प बात यह देखने को मिल रहा है कि पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर दोनों विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले विभिन्न बूथों पर उत्साह के साथ पर्ची और मतदाता पहचान पत्र के साथ कतारबद्ध है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महिला वोटरों का उत्साह काफी अधिक है। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद के मध्य विद्यालय वनवर्षा हिंदी स्थित बूथ संख्या 273, 274 में महिलाओं की लंबी कतार मतदान के लग...