भागलपुर, जनवरी 22 -- तारापुर, निज संवाददाता। मध्य विद्यालय हरपुर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की जद में है। वर्षों से विद्यालय मूलभूत संरचनात्मक सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है, लेकिन अब चारदीवारी नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। भवन के पिछले हिस्से में चारदीवारी का निर्माण नहीं होने से संध्या और रात्रि के समय असामाजिक तत्व बेखौफ होकर विद्यालय परिसर में प्रवेश कर मदिरापान व अन्य अशोभनीय गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में विद्यालय परिसर में शराब की महफिल सजाई जाती है और खाली बोतलें व प्लास्टिक पाउच परिसर में बिखरे पड़े रहते हैं। इससे न केवल विद्यालय की गरिमा प्रभावित हो रही है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। गुरुवार को विद्...