भागलपुर, सितम्बर 13 -- मुंगेर । नगर संवाददाता हर वर्ष सनातन धर्म में पुत्रवती महिलाएं द्वारा मातृ प्रेम और संतान के दीर्घायु वर के लिए मनाया जाने वाला जिउतिया पर्व इस बार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष तिथि में आगामी कल रविवार को मनाया जाएगा । पर्व के एक दिन पूर्व आज शनिवार को शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर खासकर गंगा स्नान करने वाले महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ी रही । जिले में बढ़ते गंगा के जलस्तर के बीच जिला प्रशासन द्वारा घाट किनारे गोताखोरों को तैनात करने के साथ रस्सियों की बैरिकेडिंग कर भीड़ पर नियंत्रण रखी जा रही है । जिउतिया पर्व करने वाली महिलाएं आज नहाय-खाय करने के उपरांत कल रविवार को सुबह उठगन करने के साथ 24 घंटे के निर्जला वर्त पर रहेंगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...