भागलपुर, अगस्त 29 -- असरगंज। असरगंज प्रखंड के जोरारी पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव पीएचडी विभाग की उदासीनता के कारण पेयजल संकट झेल रहा है। मदारपुर गांव के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत नल जल का टंकी बीते एक साल से फटा हुआ है। मोटर से पानी भरने के दौरान आधा ही पानी भरता है शेष पानी गिर जाता है। टंकी में पानी नहीं भरने के कारण आधे गांव तक ही पानी पहुंच पा रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है ।ग्रामीण दूसरे वार्ड से पानी लाकर अपनी अति आवश्यक जरूरत पूरा कर रहे हैं। इधर ठेकेदार अमरनाथ मंडल की उदासीनता के कारण क्षेत्र में महत्वाकांक्षी नल जल योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है ।आशा जोरारी अल्पसंख्यक टोला में स्थित बोरिंग से एक सप्ताह पूर्व मोटर स्टार्टर एवं स्टेबलाइजर खोलकर मरम्मत करने के लिए ले गया है लेकिन अभी तक उक्त सामानों की मरम्मत कर नही...