भागलपुर, नवम्बर 6 -- धरहरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान के आरंभिक घंटों में ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बाजार इलाके तक मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखी गईं।महिलाएं, बुजुर्ग और पहली बार वोट देने वाले युवा भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बीएलओ, पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।सुबह के समय कुछ जगहों पर ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली, जिसे कर्मियों ने तुरंत ठीक कर लिया। आठ बजे तक आठ प्रतिशत मतदान हुआ। प्रशासन की ओर से लगातार बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया ...