भागलपुर, अक्टूबर 6 -- धरहरा,एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर नेपाल की संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन द्वारा आयोजित कविता प्रतियोगिता में धरहरा प्रखंड के अमारी गांव निवासी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मुकेश चन्द्र गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में 2143 रचनाकारों की सहभागिता रही।जिनमें से 260 कवियों को उत्कृष्ट रचनाओं के आधार पर चयनित किया गया। मुकेश गुप्ता को साहित्य सृजन और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण लेखन के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।वर्तमान में दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की 122 बटालियन में कार्यरत मुकेश चन्द्र गुप्ता की सैकड़ों रचनाएँ देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी प्रसिद्ध कविताएँ छप्पन इंची सीना, मेरी प्यारी...