भागलपुर, जून 11 -- तारापुर। निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला निवासी पंकज शर्मा की पत्नी दो बच्चे की मां चांदनी कुमारी के मायके वालों ने पुत्री चांदनी के अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाने को दिये आवेदन में खड़गपुर थाना क्षेत्र के खरीडीह गांव निवासी नूतन देवी ने बताया कि उनकी पुत्री चांदनी कुमारी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार तारापुर कुम्हार टोला निवासी पंकज शर्मा के साथ हुई थी। विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं था। दोनों प्रेम पूर्वक जीवन यापन कर रहे थे।बीते 8 जून रविवार की संध्या लगभग 6 बजे चांदनी अपने सात वर्ष की पुत्री और चार वर्ष के पुत्र को अपने घर कुम्हार टोला में छोड़कर तारापुर हाट से सामान खरीदने निकली थी,लेकिन वह वापस घर नहीं लौ...