भागलपुर, अगस्त 29 -- तारापुर। एडीआईपी एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरभीवाई) के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने को लेकर एलिम्को की टीम द्वारा तारापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को एडीआईपी योजना के तहत हस्तचालित व बैट्री चालित तिपहिया वाहन,बैशाखी, छड़ी, व्हीलचेयर,दृष्टि बाधितों के लिए मोबाइल फोन,श्रवण यंत्र,राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरभीवाई) के तहत वृद्धजनों को कमर बेल्ट,वॉकर,नी-ग्रेस,कृत्रिम दांत,श्रवण यंत्र,छड़ी,कमोड युक्त व्हील चेयर उपलब्ध कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...