भागलपुर, जून 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की देर रात हवेली खड़गपुर गंगटा मुख्य मार्ग स्थित भलुआकोल गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और पिकअप वाहन के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक समेत चार व्यक्ति जख्मी हो गए। जिसमें पिकअप चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भलुआकोल गांव के समीप रात दो बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर और पिकअप वाहन में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक जो सासाराम का बताया जा रहा है वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गए। दुर्घटना में दोनों वाहन के बीच हुई टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हवेली खड़गपुर पुलिस की गश्ती दल की मदद से सभ...