भागलपुर, जनवरी 10 -- धरहरा। एक संवाददाता नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआरपीएफ एवं लडैयाटांड थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। पैसरा और आसपास के दुर्गम एवं जंगली इलाकों में सी-लेवल नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने एके-47 के 49 जिंदा कारतूस बरामद किए।जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान सुरक्षा बल सवासिन पहाड़ी क्षेत्र में गहन तलाशी ले रहे थे। इसी क्रम में एक पेड़ की खोह में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। इलाके को चारों ओर से घेराबंदी कर सावधानीपूर्वक जांच की गई, जहां से अत्याधुनिक हथियार एके-47 में प्रयुक्त होने वाले जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामदगी के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया। लडैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने बता...