भागलपुर, सितम्बर 13 -- मुंगेर । नगर संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार जिले के कुल 25 परीक्षा केन्द्रों पर 12ः00 बजे मध्याहन से 02ः00 बजे अपराहन तक एकल पाली में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 9984 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों से परीक्षा को सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा रहा है। परीक्षा को लेकर सुबह से ही शहर में परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की चहल-पहल बढ़ने लगी। यहां तक की रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर शहर के लगभग मंदिरों एवं होटल में जगह मिलना मुश्किल सा हो गया। जिससे खासकर महिला परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...