पटना, जून 8 -- केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं कि उनका पुत्र कब मुख्यमंत्री बनेगा। वहीं, जनता देख रही है कि अगर राजद फिर शासन में आता है तो बिहार का बुरा हाल होगा। इसलिए जनता उन्हें कभी मौका नहीं देगी। गिरिराज सिंह रविवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है। इनमें शामिल पार्टी कब किसका पैर खींच ले, इसकी ही लड़ाई चल रही है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि वे हार के मौसम विज्ञानी हो गये हैं। उनको अपनी हार की झलक मिल चुकी है। इसलिए वो अनाप-शनाप बोल रहे हैं। जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है। एनडीए शासन में हर गांव में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं लोग...