सुपौल, अगस्त 26 -- धरहरा। बीआरसी धरहरा में आयोजित त्रिदिवसीय नोडल शिक्षक प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया।प्रथम सत्र में प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने विशेष बच्चों को पढ़ाकर प्रायोगिक कक्षा प्रस्तुत की। इस दौरान प्रशिक्षक रंजना कुमारी ने समावेशी शिक्षा में उपागम की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं प्रशिक्षक विभूति भूषण ठाकुर ने यूडीएल (यूनिवर्सल डिसीजन फोर लर्निंग) पर आधारित पथ योजना निर्माण का अभ्यास करवाया।उन्होंने कहा कि "समावेशी शिक्षा को सरजमीं पर उतारने की वास्तविक जिम्मेदारी नोडल शिक्षकों की है। यह उनकी प्राथमिक भूमिका है कि सभी बच्चों तक समान अवसर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे।सत्र में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी भी विस्तार से दी गई। साथ ही नोडल शिक्षकों के कार्य एवं दायि...