भागलपुर, अगस्त 24 -- हवेली खड़गपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न मॉडलों के साथ छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाया। सबा कौसर के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े विविध पहलुओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल एवं पोस्टर आकर्षण का केंद्र रहा और रंगोली ने विद्यालय के वातावरण को और अधिक वैज्ञानिक एवं रचनात्मक बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...