भागलपुर, दिसम्बर 28 -- मुंगेर। कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतगंज निवासी मु. शहजाद उर्फ पिजी (40) का शव चंदन बाग अखाड़ा गली नंबर 10 स्थित कोवी खेत में रविवार की सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर कासिम बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव लेकर चले गए और मुंगेर-लखीसराय मार्ग को चंदन बाग के समीप जाम कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...