भागलपुर, जनवरी 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नवोदय विद्यालय रमनकाबाद में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 130वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिवार के सदस्यों ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के महत्त्वपूर्ण अवदान का स्मरण किया तथा सभी विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेकर राष्ट्र-निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों के साथ संवाद के क्रम में उन्होंने कहा कि आजाद हिन्द फौज के सेनापति और आजाद हिन्द सरकार के प्रधान के रूप में उन्होंने भारतवासियों को एक नया आत्म विश्वास देकर स्वतंत्रता संग्राम को उसकी चरम परिणति तक पहुंचाने अपनी अहम भूमिका निभाई। ...