भागलपुर, दिसम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर शाम नगर के पुरानी चौक स्थित केसरवानी ठाकुरबाड़ी में तुलसी पूजा दिवस के अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा संध्याकालीन माता तुलसी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि, समाज की एकता और कल्याण की कामना करते हुए माता तुलसी से आशीर्वाद की कामना की। पूजन कार्यक्रम की शुरुआत संध्या आरती से हुई, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक विधि विधान के साथ दीप प्रज्वलित कर तुलसी माता की आराधना की। भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण के बीच वातावरण भक्तिमय बना रहा। महिलाओं ने बताया कि तुलसी पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह पारिवारिक संस्कार, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश भी देती है। इस मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे को तुलसी पूजा दिवस की शुभकामनाएं दी...