भागलपुर, दिसम्बर 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की सुबह एनएच 333 स्थित हवेली खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग के गालिमपुर सती स्थान के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शामपुर निवासी वीरेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार अपने मित्र अभिषेक कुमार के साथ बाइक से पिकनिक मनाने ऋषिकुंड जा रहा था। तभी गालिमपुर सती स्थान के समीप पुलिया के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चल रहा है युवक रजनीश कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक अभिषेक कुमार को मामूली चोटें आई है और वह बाल बाल बच गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और श...