भागलपुर, जनवरी 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उमंग, उल्लास और भावपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाई गई। नगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थान, विद्यालय, संस्था आदि में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा अर्चना भक्ति भाव के साथ की गई। वहीं इस वर्ष नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित आजाद सेवा सदन में अयोध्या के राम मंदिर की आकर्षक झांकी के बीच विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण और कौतुहल का केंद्र बना हुआ है। आजाद सेवा सदन के अयोध्या का राम मंदिर की मनोरम झांकी मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो जैसे पश्चिम अजीमगंज के मध्य विद्यालय ग्वालटोली में ही अयोध्या राम मंदिर उतर आया हो। इस आकर्षक और मनोरम झांकी को देखने पहुंच रहे लोग कलाकार प्रेमराज द्वारा बनाए...