नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- शेयर मार्केट में हाल ही में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के शेयर की कीमत ने बुधवार, 17 दिसंबर को भी अपनी मजबूत रैली जारी रखी। इस दौरान शेयर में 10.5% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई और यह एनएसई पर 199.35 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के लिए लगातार दूसरे सत्र में रिकॉर्ड उच्च स्तर है और तीसरे दिन लगातार तेजी है। पिछले दो सत्रों में मीशो में क्रमश: 5.6% और 3.4% का उछाल आया है, और सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में इसमें 21% की अद्भुत वृद्धि हुई है।यूबीएस का सकारात्मक दृष्टिकोण यह नई तेजी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस की एक सकारात्मक रिपोर्ट से प्रेरित रही। यूबीएस ने मीशो पर कवरेज शुरू करते हुए इसे 'Buy' रेटिंग दी और 220 रुपये का लक्ष्य बताया। इसका मतलब है कि आज के शिखर से भी लगभग 10% और ऊपर जाने की संभावना है।...