नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- च्यवनप्राश को लेकर पतंजलि के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने वाली डाबर इंडिया कंपनी अब एक नए मामले को लेकर हाई कोर्ट में पहुंच गई है। इस बार डाबर ने एक अन्य कंपनी को पुदीन हरा ट्रेडमार्क देने पर आपत्ति जताई है, जो कि उसके दशकों पुराने 'डाबर पुदीन हरा' ब्रांड से मिलता जुलता नाम है। दरअसल कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका लगाते हुए वेल्फोर्ड फार्मा कंपनी को दिए 'वेल्फोर्ड पुदीन हरा' नाम पर आपत्ति जताई है और इस ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि बाजार में इस तरह का ट्रेडमार्क किसी अन्य के पास होने से उपभोक्ताओं के बीच भ्रम पैदा होगा और उनके स्वास्थ्य के लिए भी यह घातक साबित हो सकता है। 'बार एंड बेंच' की एक रिपोर्ट के अनुसार डाबर कंपनी की इस याचिका पर मं...