सिद्धार्थ, जून 6 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर स्थित सैयद शाह अब्दुर्ररसूल मीरा बाबा की मजार पर उर्स का आयोजन बुधवार से शुरू हुआ जो गुरुवार शाम को समाप्त हो गया। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा की मजार पर प्रसाद चढ़ाकर अपनी-अपनी मनौती मांगी। लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन भी कराया। दरगाह चौक परिसर में लगे मेला में खरीदारी के लिए भारी भीड़ जुटी। मजार के खादिम गुलाम अली ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल भले ही गर्मी तेज है लेकिन बाबा के मजार पर आने वाले अकीदतमंदों की तादाद में कोई कमी नहीं रही है। वक्फ बोर्ड के मोतव्वली नौशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार जो भी फरमान होता है उसका पालन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...