बरेली, जून 15 -- फोटो 02- रामनगर में चल रही रासलीला में मीराबाई का जीवन मंचन हुआ रामनगर। चौक में चल रही रासलीला में कलाकारों ने कृष्ण भक्त मीराबाई की रासलीला का मंचन किया, जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। पांच दिन से वृंदावन के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रसंगों की रासलीला का मंचन किया जा रहा है। रविवार को भक्त मीराबाई की रासलीला दिखाई गई, जिसमें मीराबाई अपना सबकुछ छोड़कर कृष्ण भक्ति में लीन हो गई। पति आदि सब ससुरालियों को छोड़कर मीरा ने कृष्ण को ही अपना पति मान लिया। मीरा को तरह-तरह से यातनाएं दी गई, लेकिन उन्होंने भक्तिमार्ग नहीं छोड़ा। इस दौरान हेमपाल यादव, सतेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...