मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- राज्य कर विभाग (जीएसटी) की टीम द्वारा शनिवार को मीरापुर के व्यापारी राधेश्याम मि फर्म सुमन ट्रेडर्स पर की गई छापेमारी की कार्यवाही पूरी रात चली। रविवार की सुबह करीब 7 बजे टीम व्यापारी के यहाँ से वापिस गई। इस दौरान टीम को 30 लाख की टैक्स डिमांड मिली।टीम ने व्यापारी से 7.5 लाख रुपये मौके पर ही वसूले। सुमन ट्रेडर्स पर जीएसटी टीम को जांच में बड़ी टैक्स चोरी मिली। शनिवार की दोपहर राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मीरापुर के पुराने सेंट्रल बैंक के समीप सुमन ट्रेडर्स पर छापेमारी की थी। जीएसटी टीम ने पूरी रात दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान किया। टीम में शामिल एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जांच में टीम को कई गड़बड़ बिल, संदिग्ध रजिस्टर और टैक्स रिकॉर्ड में त्रुटियां मिलन...