गोपालगंज, सितम्बर 21 -- मीरगंज शहर के मीठा बाजार में शनिवार की रात लगायी फांसी दो साल पहले हुई थी शादी,बीमारी के कारण रहती थी तनाव में उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज शहर के मीठा बाजार में शनिवार की रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। घटना से परिवार में मातम छा गया है। मृतका की पहचान मीरगंज शहर के मीठा बाजार मोहल्ला निवासी मिंटू केसरी की पत्नी पलक देवी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पलक देवी टीबी की बीमारी से पीड़ित थी। जिसके कारण वे हमेशा तनाव में रहती थीं। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। अचानक उन्होंने शनिवार की देर रात कमरे को बंद कर लिया और पंखा से गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्मह...