गोपालगंज, अक्टूबर 4 -- उचकागांव। लगातार बारिश से मीरगंज शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। लक्ष्मी नगर, रजिस्ट्री कचरहरी रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, प्रज्ञा नगर और साधना पुरी सहित कई स्थानों में पानी घरों और सड़कों में घुस गया। नगर परिषद द्वारा नालियों की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से जलजमाव बढ़ गया। लोग अपने जूते-चप्पल हाथ में लेकर निकल रहे हैं। स्थानीय निवासी प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज हैं। पानी जमने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...