गोपालगंज, जनवरी 13 -- उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज शहर के प्राचीन औघड़दानी शिव मंदिर परिसर स्थित हॉल में सोमवार की देर शाम स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में साहित्य प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में क्षेत्र के नामचीन कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राकेश प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहिता कुमारी, पूर्व नगर अध्यक्ष पूजा देवी तथा नगर भाजपा महिला अध्यक्ष पुष्पा केसरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद मंच पर आए कवियों ने देशभक्ति, प्रेम, सामाजिक चेतन...