मधेपुरा, जनवरी 11 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मीरगंज मुरलीगंज एनएच-107 बायपास के पास ढ़लान पर ट्रक को 72 घंटे बाद भी नहीं हटाने से आवागमन में लोगों भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है। पिछले बुधवार को हीं एक बड़े ट्रक के फंसने से आवागमन प्रभावित हुई है। बीते 72 घंटे के बावजूद ढ़लान पर फंसे ट्रक को निकालने की दिशा में प्रयास नहीं किया गया। जिस कारण मुरलीगंज से मीरगंज आने जाने वाले आमलोग सहित बड़े व छोटे वाहनों को जोखिम उठाकर आवागमन करना पड़ रहा है। अधूरे ढलान ने लोगों की परेशानी और खतरा दोनों बढ़ा दिया है। पेट्रोल पंप के समीप बने इस ढलान की बदहाल स्थिति के कारण पिछले बुधवार को एक 12 चक्का भारी ट्रक फंस गया। जिससे बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ट्रक फंसने के बाद से अब तक उसे निकाला नहीं जा सका है। सड़क पर लंबा जाम नहीं लगा, लेकिन भारी वाह...