पूर्णिया, अगस्त 29 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत ने बुधवार से विशेष अभियान की शुरुआत की। मुख्य पार्षद मिकुल देवी ने सबसे पहले होल्डिंग टैक्स भर कर लोगों को जागरूक किया। इसके बाद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान और सभी वार्ड पार्षदों ने भी समय पर टैक्स का भुगतान किया । मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने सभी नगर पंचायत वासियों से होल्डिंग टैक्स भुगतान की अपील करते हुए कहा कि इससे नगर पंचायत के विकास कार्यों साफ-सफाई, सड़क-नाली और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं को गति मिलेगी। उन्होंने कहा प्रतिदिन डोर-टू-डोर भ्रमण कर बकायेदारों से राजस्व वसूला जायेगा। मौके पर नगर पंचायत के कर्मियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। नगर पंचायत के लोगों ने कहा कि यदि कर वसूली पारदर्शी तरीके से होगी और उसका उपयोग नगर के विकास में क...