गोपालगंज, मई 29 -- गले से सोने की चेन और पॉकेट से पर्स छीनने का आरोप पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही है छानबीन थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में बीते सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने एक घायल के गले से सोने की चेन और पॉकेट से पर्स भी छीन लिया। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ गुरुवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित शेख शहजाद ने थाने में दिए गए फर्द बयान में बताया कि पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर गांव के ही गोल्डेन, कमरान आलम, लक्की, गजला प्रवीण, गुड़िया खातून, लाडली खातून और मुस्तरी खातून ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उन्हें घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीच-ब...