नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Pisces Horoscope Meen Rashi ka Rashifal 2026 : मीन राशि वालों के लिए 2026 थोड़ा सब्र लेने वाला साल है। इस साल आपको जल्दी रिजल्ट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। शनि पूरे साल आपकी कुंडली के पहले भाव में रहेगा, इसलिए काम में रुकावट, देरी और मेहनत ज्यादा रहेगी। कई बार ऐसा लगेगा कि जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतना रिजल्ट नहीं मिल रहा। लेकिन यही दौर आपको अंदर से मजबूत और समझदार बनाएगा। गुरु ग्रह दो हिस्सों में राहत देगा। 21 मई तक घर-परिवार का साथ मिलेगा, मन थोड़ा शांत रहेगा और प्रॉपर्टी या घर से जुड़ा कोई फायदा भी हो सकता है। 21 मई के बाद गुरु क्रिएटिव काम, पढ़ाई और दिमाग से कमाई के रास्ते खोल देगा। तरक्की धीमी होगी, लेकिन पक्की होगी।जनवरी से मार्च 2026: करियर और आर्थिक राशिफल साल की शुरुआत भारी लग सकती है। काम में आगे बढ़ने में...