देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। शहर के व्यस्ततम बाजार मीना बाजार के पास से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। घटना 26 अगस्त को दिन के करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित सारवां थाना के बगीचा गांव निवासी कामेश्वर पंडित ने बताया कि वह मीना बाजार के बाहर अंडा पट्टी के पास अपनी बाइक खड़ी कर सब्ज़ी व अंडा खरीदने बाजार के अंदर गए थे। बाइक लॉक कर सड़क किनारे खड़ी की थी। जब करीब आधे घंटे बाद बाहर लौटे तो देखा कि बाइक मौके से गायब थी। कामेश्वर पंडित ने आसपास के दुकानदारों और लोगों से पूछताछ की, फिर पूरे बाजार परिसर में बाइक तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। संदेह जताया है कि अज्ञात चोर उनकी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...