बिजनौर, जून 12 -- नगीना के मीना बाजार में बुधवार शाम से देर रात तक करीब तीन बार बिजली के तारों में आग लगी। देरशाम बिजली के तारों में लगी आग ने जहां पहले बाजार में अफरातफरी मचा दी। वहीं देर रात 11 बजे बिजली के तारों में तेज आवाजों के साथ आग लग गई। बिजली के तारों में आग के कारण मीना बाजार के आसपास करीब तीन मोहल्लों की बिजली ठप हो गई। रात भर लाइट न आने के कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान हो गए। कई घरों में इनवर्टर भी ठप हो गए। रातभर बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन सुधारने का काम करते रहे लेकिन सुबह तक भी उन्हें सफलता नहीं मिली थी। नगीना के मोहल्ला मानक चंद, अकाबरान, पंजाबियांन में रातभर बिजली न आने से सुबह पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी। बुजुर्गों बच्चों को रात काटनी भारी पड़ गई। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने लाइन पर काम करना शुरू किया, जिससे ...