मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बासुदेव छपरा गांव के समीप रविवार की देर रात शिवहर एसएच पर वाहन ने बाइक को रौंद दिया। इसमें चकजमाल निवासी कुंदन कुमार (19), चकीमाद निवासी राजू कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गुड्डू कुमार (25) जख्मी हो गया। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक राजू का मीनापुर के पांडेय टोला में रिश्तेदारी थी। तीनों दोस्त एक ही बाइक से पांडेय टोला जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की का...