मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यह सुनकर अटपटा लगना स्वाभाविक है कि खाने-पीने के लिए मतदानकर्मी बूथ को लॉक कर निकल जाए। लेकिन, यह घटना सही है। जिला कंट्रोल रूम में सूचना आई कि मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-27 पर वहां के सभी मतदान कर्मी बूथ को लॉक करके लंच करने निकल गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस सूचना को गंभीरता से लिया गया। उन्होंने तुरंत वहां के प्रिजाइडिंग ऑफिसर को फोन मिलवाया। कहा कि किसी भी हाल में बूथ को लॉक कर कोई बाहर नहीं जा सकता। डीएम के आदेश पर उस बूथ पर फोन जाते ही हड़कंप मच गया। सभी मतदान कर्मियों ने आनन-फानन खाना-पीना छोड़कर बूथ की कमान संभाल ली। इसके बाद फिर से वहां मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...