मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मदारीपुर कर्ण निवासी वकील पासवान ने 2015 में दहेज की खातिर पुत्री की हत्या कर शव गायब करने का केस दर्ज कराया था। वह महिला 11 साल बाद गुरुवार को मीनापुर थाने पर पहुंच गई। सुनीता ने पुलिस को बताया पति से अनबन होने के बाद दिल्ली चली गई थी। वहां दूसरे लड़के से शादी कर ली। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि 2012 में सुनीता का खरारू निवासी विलास पासवान के पुत्र ललन पासवान के साथ विवाह हुआ था। विवाह के तीन साल बाद 2015 में सुनीता अचानक गायब हो गई। इसके बाद मदारीपुर कर्ण निवासी वकील पासवान ने मीनापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें दामाद ललन पासवान समेत पांच...