जमशेदपुर, जून 16 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में श्रेष्ठ समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर सम्मेलन हुआ। उद्घाटन सत्र में कोमल भाई ने कहा कि विश्व शांति, जलवायु और पर्यावरण जैसे वैश्विक मुद्दों पर मीडिया की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। मीडियाकर्मी चुनौतियों के बीच भी निष्ठापूर्वक कार्य करते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं।कोल्हान क्षेत्र प्रभारी बीके अंजू बहन ने कहा कि शांति बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक स्थिरता, सरलता और पारदर्शिता में है। उन्होंने सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में ईश्वर की अनुकंपा अनुभव करने के लिए सत्यता को जीवन में अपनाने की बात कही गई। पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि पत्रकारिता सवालों की यात्रा है, विवाद नहीं संवाद आवश्यक है। वरिष्ठ...