पटना, जुलाई 9 -- मीठापुर कृषि अनुसंधान केंद्र में आम के पौधों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। हर रोज किसान और आम लोग अनुसंधान केंद्र पौधे खरीदने जाते और निराश होकर लौटना पड़ता है। कृषि अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवनाथ दास की ओर से 4 जुलाई से बिक्री पर रोक का आदेश जारी किया गया है। एक जुलाई से पौधों की बिक्री शुरू की गई और महज चार दिन बाद बंद कर दिया गया। क्षेत्रीय निदेशक द्वारा इसबार छह हजार दूधिया मालदह के पौधे तैयार होने का दावा किया गया था। कहा गया था कि लोगों की मांग के अनुरूप पौधे मिलेंगे। उसके बाद भी पौधे नहीं दिए जा रहे हैं। यहां तक की पौधों की बिक्री भी सीमित कर दी गई है। अब प्रति कूपन दो फलदार पौधे ही मिलेंगे। क्षेत्रीय निदेशक के अनुसार लोगों की भीड़ अनियंत्रित हो जाने के कारण पौधों की बिक्री स्थगित की गयी है। इसकी ...