अलीगढ़, सितम्बर 19 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के समीप दिल्ली-कानपुर हाइवे पर एक बस द्वारा एक गाय को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया, जब जाकर गाय को दफनाया गया। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बस ने रोरावर क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय की मौके पर मौत हो गई। जानकारी पर गौ रक्षक एवं नादा गौशाला के इंचार्ज सुधीर ठाकुर मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, उन्होंने गाय को हाइवे से किनारे किया। उसके बाद पुलिस को फोन कर जानकारी दी, लेकिन के समय से नहीं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू क...