बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। जीएसटी विभाग की टीम ने रहबर फूड्स और मारिया फ्रोजन पर करीब 24 घंटे तक छानबीन की। दस्तावेजों और स्टॉक में अंतर मिलने पर टीम ने दोनों मीट फैक्ट्रियों से मौके पर बतौर अर्थदंड 50-50 लाख रुपये जमा कराए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कागजों की गहन जांच के बाद ही आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन आशीष निरंजन ने बताया कि ऑनलाइन डाटा विश्लेषण के आधार पर एसआईबी की टीम ने बुधवार शाम करीब चार बजे रहबर फूड्स और मारिया फ्रोजन पर छापेमारी की। गुरुवार शाम करीब पांच बजे तक चली छानबीन में कंपनियों के स्टॉफ रिजस्टर, खरीद-फरोख्त से संबंधित कागजात और माके पर मिले कच्चे व तैयार उत्पाद का मिलान किया गया। डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह और रोहित मालवीय के नेतृत्व में 27 सदस्यीय टीम ने गहनता से दस्तावे...