नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- चीन के जिलिन प्रांत में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी के ऊपर चाकू से कई बार हमला करने आरोप लगा। सोंगयुआन इलाके में रहने वाले ज़ोउ ने वाइफ को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उसे शक था कि उसका कसाई के साथ संबंध है। यह संदेह केवल इसलिए पैदा हुआ क्योंकि कसाई ने उसकी पत्नी को मांस पर भारी छूट दी थी। सोंगयुआन जिला पीपुल्स कोर्ट के अनुसार, मार्च में हुई इस घटना में ज़ोउ ने अपनी पत्नी को घर के लिविंग रूम में कई बार चाकू मारा, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं। अदालत ने इसे जानबूझकर हत्या का प्रयास माना और जोउ को 10 साल 6 महीने की सजा सुनाई। यह भी पढ़ें- यहां भारतीयों को सता रहा डर, चिंताओं के बीच कनाडा पर किसने उठा दिया बड़ा सवाल जोउ ने हमले की बात कबूल कर ली, जिसे घरेलू विवाद का मामला बताया गया। दंपति की शादी को 30 साल से अधिक समय हो चु...