रामपुर, दिसम्बर 25 -- शाहबाद, संवाददाता। रास्ते से गुजर रहे हिन्दू दंपति को मीट विक्रेताओं ने ग्राहक समझ लिया। इसके बाद उन्हें दुकान में बुला लिया। आरोप तो यहां तक है कि दुकानदार उसे हाथ पकड़कर दुकान में ले गया। इससे हंगामा हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मीट विक्रेताओं की बैठक बुलाकर उन्हें कायदे से काम करने की हिदायत भी जारी की। क्षेत्र के गांव नईमगंज निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ शाहबाद आया था। किसी काम से वह नगर के कस्सावान मोहल्ला स्थित मीट मार्केट से गुजर रहे थे। आरोप है कि यहां मीट विक्रेताओं ने उन्हें अपना ग्राहक समझ लिया। दरअसल, शाहबाद में मीट विक्रेताओं के बीच ग्राहक को लेकर खींचतान रहती है। वे ग्राहक को आवाज देकर अपनी-अपनी दुकानों की तरफ बुलाने की कोशिश करते हैं। बुधवार को य...