शामली, जुलाई 15 -- शहर में कांवड़ मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी से आ रही बदबू के चलते मीट होने की आशंका देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट तिराहे पर रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक गाड़ी को भगाकर आगे निकल गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीछे भागकर गाड़ी को रुकवाया और मीट होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को शांत किया। पिकअप को खुलवाया तो उसमें मीट के बजाय मुर्गी का दाना मिला। बताया जा रहा है कि यह दाना भी पशुओं की हड्डियों के पाउडर से बनाया जाता है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। सोमवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि मेरठ हाईवे से एक पिकअप गाडी प्रतिबंधित पशु का मीट लेकर जा रही है। सूचना पर कार्यकर्ताओं ने गाडी को कलक्ट्रेट तिराहे पर रोकने का इशारा किया तो चालक ने ग...