मेरठ, सितम्बर 14 -- लिसाड़ीगेट में मीट के पैसे मांगने पर दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली बनी सराय निवासी इमरान ने बताया कि इस्लामाबाद में उसकी मीट की दुकान है। युवक उमरदीन दुकान पर मीट लेने आया। इमरान ने मीट के पैसे मांगे तो उमरदीन ने चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने इमरान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घायल इमरान के भाई मोहसिन ने तहरीर दी। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...